गोपालगंज, बिहार/नगर संवाददाताः बिहार के गोपालगंज में अपराधियों ने एक मोबाइल दुकानदार की चाकू से घोंपकर सरेआम हत्या कर दी. घटना जिले के कुचायकोट की है। हत्या के बाद कुचायकोट के सासामुसा में भगदड़ मच गयी। 20 वर्षीय मृतक मोबाइल दुकानदार का नाम अभिमन्यु कुमार शर्मा था। वह कुचायकोट के नयाटोला निवासी वशिष्ठ शर्मा का बेटा था। मोबाइल दुकान चलाने के साथ साथ ही वो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। जानकारी के मुताबिक गुरूवार की शाम वह सासामुसा स्थित अपने मोबाइल दुकान के बाहर खड़ा था। तभी अज्ञात अपराधियो ने पीछे से उसके उपर चाकू से कई वार कर दिए। मृतक के भाई संदीप शर्मा के मुताबिक उसने गंभीर रूप से जख्मी भाई को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया लेकिन हॉस्पिटल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी। मृतक के पीठ में चाकू के कई जख्म हैं जो यह साबित करता है कि उसे सरेआम चाकू से तब तक मारा गया जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गया। मृतक के भाई के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व उसके दुकान से लैपटॉप की चोरी हुई थी। उसके विवाद को लेकर भी घटना को अंजाम दिया गया होगा। कुचायकोट पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी।
गोपालगंज में अपराधियों ने एक दुकानदार की चाकू से घोंपकर की सरेआम हत्या
News Publisher