लखनऊ, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश की राजधानी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि मोदी भारतीय जवानों के खून की ‘दलाली’ कर रहे हैं। इस बयान के बाद फिर एक नया बवाल खड़ा हो गया। राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर चौतरफा हमला कर रही है और इस बयान को शर्मनाक बता रही है। बता दें की राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनदर निकाली थी और किसान यात्रा की समाप्ति पर राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंतर मंतर पर एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने यह बात कही। राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा कि मोदी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक तथा जम्मू एवं कश्मीर में जवानों के बलिदान का सियासी फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने ललकारते हुए कहा, “उनकी दलाली कर रहे हो। कांग्रेस नेता ने कहा, “यह बिल्कुल गलत है। हिन्दुस्तान की सेना ने हिन्दुस्तान का काम किया है, आप अपना काम कीजिए। जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर आतंकवादी हमले के बाद 29 सितंबर को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। राहुल ने मोदी पर साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को किए वादों को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी भारतीय जवानों की कर रहे खून की ‘दलाली’
News Publisher