लखनऊ, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई टीम ने आरोपियों के 16 ठिकानों पर छापे मारे. ये छापे लखनऊ, इलाहाबाद, देहरादून और अमृतसर में मारे गए. आरोपियों पर रायबरेली में साल 2007 से 2010 के बीच नसबंदी किट खरीदने में लाखों की हेराफेरी का आरोप है. इस मामले में तीन केस दर्ज हैं. वहीं सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एनआरएचएम घोटाले के सिलसिले में लखनऊ में 16 जगह छापे मारे गए. रायबरेली और लखनऊ में सीएमओ रहे डॉ. एके शुक्ला के आवास, रायबरेली में सीएमएएस रहे डॉ. प्रदीप मिश्रा के हैवलक रोड स्थित आवास. डिप्टी सीएमओ डॉ. एसके चक के गोमतीनगर आवास, नगर स्वास्थ्य अधिकारी हो चुके डॉ. पीके सिंह के डालीबाग, दवा विक्रेता अनिल कुमार सिंह के अलीगंज, सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. रिजवान कुरैशी के डालीगंज, मौजूदा समय में जेडी और पूर्व एसीएमओ डॉ. ओपी वर्मा के विपुलखंड स्थित घरों पर सीबीआई ने छापे मारे और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए.
आरोपियों के 16 ठिकानों पर CBI ने की छापेमारी
News Publisher