ग्वालियर, मध्यप्रदेश/नगर संवाददाताः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार सुबह एक मकान का छज्जा गिर गया, जिसकी चपेट में आकर छह लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, आवड़पुरा में सुबह एक मकान का छज्जा अचानक ढह गया. इस घटना में छज्जे के नीचे बैठे लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. साथ ही 108 एंबुलेंस को भी सूचित किया गया. इस बीच लोगों ने मलबे में से लोगों को निकाला. कम्पू पुलिस के पहुंचने पर घायलों को तुरंत जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि मलबे में दबने से छह लोग घायल हो गए है. डॉक्टरों के मुताबिक घायलों में से दो की हालत काफी गंभीर है. पुलिस की एक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है. माना जा रहा है कि इमारत के पुराने होने के कारण ये हादसा हुआ है. हालांकि, जांच पूरी होने पर ही हादसे की सही वजह सामने आ सकेगी.
मकान का छज्जा गिरने से छह लोग घायल
News Publisher