लखनऊ, युपी/नगर संवाददाताः रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (आरपीआई) के अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज अपनी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव के मैदान में उतारने का एलान किया है. केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री अठावले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आरपीआई आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ अथवा अपने बलबूते किस्मत आजमाएगी. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी से प्रदेश में अपने लिए 25 से 30 सीटें छोड़ने का अनुरोध करेंगे. अठावले ने कहा कि वह इस बारे में केन्द्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और कलराज मिश्र से बातचीत कर चुके हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मंजूरी मिलते ही आरपीआई अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपीके साथ बात नहीं बनी तो भी आरपीआई प्रदेश की 200 से ज्यादा सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी. हालांकि अगर वह बीजेपी के साथ लड़ी तो उसे बहुमत मिलना तय है. अठावले ने कहा कि वह बीएसपी अध्यक्ष मायावती को अपनी बहन मानते हैं. अगर वह एक बहन की तरह उनके पास आयें तो वह उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलवा देंगे.
यूपी चुनाव लड़ेगी आरपीआई
News Publisher