जालोर, राजस्थान/भरत कुमार वैष्णवः गांव सांडण के सरपंच पति श्री दशरथ सिंह की अध्यक्षता में गणेश उत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया है। जिसमें बैठक में तय किया गया है कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी को गणेश स्थापना, शोभायात्रा, विसर्जन, भजन संध्या को लेकर चर्चा की गई तथा तय किया गया है कि धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सांडण नगरी युवा गणेश मंडल, व समस्त ग्राम वासी को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर समस्त ग्राम वासी व युवा मंडल दशरथसिंह, दौलतसिंह, बाबूसिंह, मुकेश सिंह, लालदास जितेंद्र वैष्णव, नरपत सिंह, बेरसिंह, हरिसिंह, भंवरसिंह इत्यादि कई जन उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी भरत कुमार राजमणी के द्वारा दी गई है।
सांडव गांव में धूमधाम से मनाया गया गणेश महोत्सव
News Publisher