नई दिल्ली/नगर संवाददाताः भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद शाहिद का बुधवार को गुरुग्राम के मेदंता हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 56 साल के थे और कई महीनों से बीमार चल रहे थे. शाहिद के बेटे मोहम्मद सैफ ने बताया,‘‘ आज सुबह 10.45 पर उन्होंने आखिरी सांस ली. सुबह उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.’’ 56 साल के शाहिद को मेदांता मेडिसिटी में इस महीने की शुरूआत में पीलिया और डेंगू होने के बाद भर्ती कराया गया था. उन्हें वाराणसी से हवाई जहाज से यहां लाया गया था. सैफ ने बताया कि उन्हें वाराणसी ले जाया जायेगा जहां गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार होगा. अपने ड्रिबलिंग कौशल के लिये मशहूर रहे शाहिद भारत के महानतम हाकी खिलाड़ियों में से थे. इससे पहले 29 जून को मोहम्मद शाहिद को तबीयत बिगड़ने पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुन्दरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन तबीयत में खास सुधार न होने पर उन्हें मेदंता में एडमिट कराया गया था. मोहम्मद शाहिद 1980 मास्को ओलंपिक में हॉकी का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे. ड्रिब्लिंग के मास्टर कहे जाने वाले मोहम्मद शाहिद ने 1982 और 1986 एशियाई खेलों में देश को क्रमश: रजत और कांस्य पदक दिलाया था. उन्हें 1981 में अर्जुन अवॉर्ड और 1986 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान मोहम्मद शाहिद का निधन
News Publisher