बिजनौर, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः अमानगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में दो किसानों पर बाघ ने पंजा मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। किसानों ने शोर मचाकर बाघ को खदेड़ा और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना मंगलवार की है। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया के गेट के नजदीक रहने वाले वन गुर्जर वशीर अहमद (38 वर्ष) पुत्र रोशनदीन और उनके चचेरे भाई मुमताज अली (27 वर्ष) पुत्र अल्फुद्दीन मंगलवार की तड़के अमानगढ़ के जसपुर कक्ष संख्या-6 में चली गई अपनी भैंस तलाशने गए थे। दोनों ने अपनी भैंस तलाश की। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बैठे बाघ ने दोनों पर हमला कर दिया। दोनों का शोर सुनकर वन गूर्जर गामा अहमद ने आसपास के लोगों को बुलाया। दूसरे डेरों से आए वन गुर्जरों ने बाघ को भगा दिया, लेकिन तब तक बाघ दोनों भाइयों को गंभीर रूप से जख्मी कर चुका था। परिजनों ने घायलों को रेहड़ स्थित पीएचसी पर भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉक्टर रजनीश ने घायलों की हालत नाजुक बताकर उन्हें रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर गए रेंजर सुरेंद्र सिंह चौहान, वन दरोगा जयपाल सिंह पर वन गुर्जरों का गुस्सा फूट गया। वन गुर्जरों ने जंगली जानवरों से सुरक्षा न कराने और सूचना के बावजूद देरी से पहुंचने पर दोनों अधिकारियों से मारपीट की। किसी तरह रेंजर मौके से निकल गए और पुलिस को मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक वन गुर्जरों ने वन दरोगा जयपाल सिंह को अधमरा कर दिया। थाना अफजलगढ़ व रेहड़ पुलिस ने दोनों अफसरों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और सरकारी अस्पताल में वन दरोगा को भर्ती कराया। वहीं मंगलवार शाम डीएफओ बिजनौर एम सेमरान ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और घायल वन दरोगा जयपाल सिंह व रेंजर से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वन दरोगा जयपाल सिंह की तहरीर पर हमला करने वाले चार लोगों के खिलाफ थाना अफजलगढ़ में संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई। रिपोर्ट में गांव रानी नांगल निवासी गुलाम मुस्तफा, वसीम और मकोनिया निवासी दिल्लू के साथ गांव अलीगंज निवासी ताज मोहम्मद को नामजद कराया गया है। चारों पर पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना अफजलगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज किये जाने की पुष्टि करते हुये कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
बिजनौर एटीआर में बाघ ने दो भाइयों पर मारा पंजा, गंभीर घायल
News Publisher