सवा लाख में 13 साल की लड़की को खरीदा और फिर कई बार किया रेप

News Publisher  

कोटा, राजस्थान/नगर संवाददाताः राजस्थान के कोटा शहर में एक 13 साल की नाबालिग लड़की को सवा लाख मे खरीदने वाले आरोपी धर्मपाल ने उसके साथ कई बार रेप भी किया था। रविवार को पुलिस ने इस मामले में 6 और लोगों को गिरफ्तार करते हुए कई और चैंकाने वाले खुलासे किए है। उल्लेखनीय है कि पीड़त लडकी 5 जुलाई को कोटा में लावारिस अवस्था में मिली थी। पुलिस ने उसे शेल्टर होम में भेज दिया था जहां काउंसलिंग के दौरान उसे बेचे जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने रविवार को ताबडतोड़ छापेमारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इससे पहले इस मामले में दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। कोटा में उद्योगनगर थानापुलिस द्वारा किशोरी की खरीद फरोख्त के मामले में गिरफ्तार सभी 7 आरोपियों को रविवार को मलिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। अवकाश का दिन होने के चलते पुलिस ने न्याय विहार स्थित एडीजे-4 संदीप शर्मा के आवास पर सभी आरोपियों को पेश किया था, जहां से एडीजे ने दो को तीन दिन की पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। जबकि शेष पांच आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। बदमाशों के इस गिरोह में एक महिला मंजु मीणा उर्फ प्रेमी भी शामिल है। पुलिस ने आगामी पूछताछ और जांच में और तथ्यों को हासिल करने के लिए कोर्ट से आॅर्डर लेकर पीसी रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह के तार मध्यप्रदेश और राजस्थान के किसी मानवा तस्करी गिरोह से जुडे हो सकते है। इन तथ्यों की भी कोटा पुलिस पडताल कर रही है। आरोपित महिला मंजु मीणा 12 साल की पिड़िता किशोरी को प्रतापगढ़ से कोटा लाई थी। यहां 1.25 लाख में सौदे की बात छेड़ने के बाद आपसी सहमति से तय हुई रकम 1 लाख 17 हजार 500 रूपये में 20 साल के आरोपी धर्मराज को बेच दिया। नाबालिग लड़की को सवा लाख रूपये देकर खरीदने वाले आरोपी ने उसके साथ कई बार रेप किया। पुलिस के अनुसार धर्मराज ने पीड़िता को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया था। पिड़िता किशोरी फिलहाल करणीनगर विकास समिति के आश्रयगृह में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *