बांकुरा, प. बंगाल/नगर संवाददाताः बांकुरा टाउन गल्र्स स्कूल की क्लास सातवी नौंवी और दसवीं की छात्राओं द्वारा दोपहर का भोजन लेने के बाद सिर दर्द की शिकायत शुरू हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। जैसे ही यह खबर फैली छात्राओं के परिवार वालों तथा स्कूल के बाहर भारी भीड़ का तांता लग गया।
विषाक्त भोजन से 14 विद्यार्थी बिमार
News Publisher