बांकुरा, प. बंगाल/नगर संवाददाताः बांकुर जिले में बिशननुपुर में तेज रफ्तार से आ रही बस का चालक द्वारा नियंत्रण खोने से बस उलट गई जिसमें सवार 4 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 13 व्यक्ति घायल हो गए। बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे में 4 लोग मरे 13 घायल
News Publisher