बांकुरा, पं. बंगाल/नगर संवाददाताः बांकुरा जिले में विभिन्न जगहों पर हाथी ने दो व्यक्ति मार गिराये। पहली घटना में गोपाल लोहार को जंगल में हाथी ने मार दिया। उसके द्वारा चीखने चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने उसे समीलानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में आशीष मोंडल (27) तालाब के नजदीक मृत पाया गया, उसके पास से हाथी के पांव के निशान थे।
हाथी के कुचलने से दो व्यक्तियों की मौत
News Publisher