हरिद्वार, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः नैनीताल से हरिद्वार स्नान करने आया। एक प्रेमी युगल के बीच वाद विवाद में प्रेमी ने अपनी जान लेने की कोशिश की। प्रेमी प्रेमिका दोनों आपस में बातचीत करते हुए सीसीआर मार्ग से हरकी पैड़ी जा रहे थे। दोनों में कहासुनी हुई और युवक ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी। प्रेमिका की कोई प्रतिक्रिया नहीं देख कर वो मेला नियंत्रण कक्ष स्थित तिरंछा पूल से गंगानहर में छलांग लगा दी। फिर युवती ने शोर मचा दिया। वहां पर पिछले से तैनात जल पुलिस ने प्लाटून कमांडर सोहन पसबोला क नेतृत्व में जवानों ने छलांग लगाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूछने पर अपना नाम अमित कुमार और निवास नैनिताल बताया।
प्रेमी से प्रेमिका रूठी, प्रेमी ने की आत्महत्या की कोशिश
News Publisher