हरिद्वार, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी के एक युवक ने डरा कर 6 महीने तक दुष्कर्म करता रहा। बिते रोज युवती की अचानक ही बहुत तबियत खराब हो गई। जब अस्पताल पहुंच कर परीक्षण किया तो पता लगा कि युवती गर्भवती है। परिजनों द्वारा पूछे जाने पर युवती ने सारा हाल सुनाया। और धमकी भी दी थी कि अगर ये बात किसी को बताती हूं तो वो जान से मार देगा। परिजनों ने पुलिस थानों में रिपोर्ट किया। और पुलिस ने कार्यवाही को तहरीर दी है। एमएसआईआरके जुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसी ने ही कर डाला दुष्कर्म
News Publisher