बागेश्वऱ, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः बागेश्वर जिले में बेड़ीनाग पिथौरागढ़ की ओर जा रहे एक गल्ला विक्रेता जो कि खाद्यान्न के लिए चालान लगाने के लिए जा रहा था। उस गल्ला विक्रेता से दो नकाबपोशों ने मारपीट की और उससे पांच हजार की नकदी छीनकर फरार हो गए। इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान की सूचना पर काडा पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त के बयान लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी।