बागेश्वर, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः गाडगांव की की प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या पार्वती दफौटी ने अपने पुत्र स्व. कमक दफौटी की द्वितीय पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम व आश्रम पद्धति विद्यालय में फल व वस्त्र बांटे। पार्वती दफौटी के पुत्र स्व. कमक दफौटी का चंडिका मार्ग पर दो साल पहले एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में दफौटी के परिवारजन भी शामिल थे।
पुत्र की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में फल बांटे गए
News Publisher