उन्नाव, यूपी/नगर संवाददाताः मौरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव राम बक्श खेड़ा मजरा हिलौली के जंगल में ट्यूबवेल पर रखवाली कर रहे चंद्रपाल यादव की उस समय मौत हो गई जब वह अपनी झुग्गी में सो रहे थे। ट्यूबवैल के छप्पर में लगी आग को देखकर उसके भाई ने देखा कि छप्पर के नीचे उसका भाई भी जल रहा है। चीख पुकार सुन कर गांव वाले लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाई। लोगों का कहना है कि वे रात को खरपतवार जलाकर सोते थे। खरपतवार की चिंगारी ने अचानक आग का रूप ले लिया था। तब तक वे सो चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वृद्ध की जलकर मौत
News Publisher