उन्नाव, यूपी/नगर संवाददाताः उन्नाव जिले में कंचननगर निवासी विपिन निषाद जब मंशाखेड़ा निवासी मामा मनोज के साथ बाइक से उन्नाव की ओर जा रहा था। रास्ते मे बाइक सवार बदमाशों ने मामा भांजे की बाइक रोक कर उनकी पिटाई कर नकदी चेन व मोबाइल लूट लिया और भाग निकले दोनों पीडि़त थाने पहुंचे लेकिन कोई सुराग न मिलने के कारण पुलिस वापस लौट आई।
बाइक सवारों ने मामा भांजे को लूटा
News Publisher