श्रावस्ती, यूपी। नगर संवाददाता। श्रावस्ती जिले में बंदरों का उत्पात जानलेवा बन गया है। लोग दहशत में जी रहे हैं क्योंकि थाना गिलौला क्षेत्र के चकाकुट्टी गांव में बंदरों के हमले से एक महिला की छत से गिरकर मौत हो गई। इन बंदरों के झुंड फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं। रास्ते में चलना भी इन बंदरों ने दूभर कर रखा है।
बंदरों के उत्पात से एक महिला की मौत
News Publisher