श्रावस्ती, यूपी। नगर संवाददाता। श्रावस्ती में टूटी-फूटी सड़कें तथा कहीं-कहीं गड्ढे होने के कारण यातायात में असुविधा हो रही है। कहीं रोड पर साइन बोर्ड का कब्जा है तो कहीं अतिक्रमण का कब्जा है। सोलर स्टड भी उखड़े हुए हैं। पुलिस इनकी सुरक्षा करने में असफल रही है।
गड्ढा युक्त सड़कों पर चल रही यातायात व्यवस्था
News Publisher