शाहजहांपुर, यूपी। नगर संवाददाता। फर्रूखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव ललौर निवासी कुलदीप ने अपनी बहन प्रीति (28) की शादी मुनेश पाठक से की थी जो कि प्रतापनगर का रहने वाला था। प्रीति के मायके वालों द्वारा दहेज में कार न देने पर ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर एक कमरे के पंखे में लटका दिया। मृतका के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दहेज लोभियो ने बहू को मार डाला
News Publisher