सहारनपुर, यूपी/नगर संवाददाताः जनशक्ति पार्टी व दलित सेना ने दलित उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में चेतना यात्रा द्वारा प्रदर्शन किया। उन्होनें मांग की कि पुलिस प्रशासन द्वारा गुलाब दास आश्रम की जमीन को दूसरे पक्ष को काबिज कराने की निष्पक्ष जांच हो। दलित जन चेतना के कार्यकर्ता जुलूस की शकल में कलक्ट्रेट पहुंचे।
दलित उत्पीड़न के विरोध में चेतना यात्रा
News Publisher