संत कबीर नगर, यूपी/नगर संवाददाताः बघौली के ग्राम पंचायत अपरडोभा टोला बलुहिया में दलित बस्ती में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। जगह जगह गंदगी के ढेर लगे है। नालियों से उठ रही दुर्गध लोगों को परेशान कर रही है। गंदे पानी तथा जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है।
दलित बस्ती में सुविधाओं का अभाव
News Publisher