झांसी, यूपी/नगर संवाददाताः निवाड़ी के ग्राम बिलहट निवासी ओम प्रकाश अपने कमरे में सो रहे थे तभी आंगन में कुछ आहट सुनाई दी। आंगन मे पहुंचने प 4-5 बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार और ईंटों से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बदमाशों ने अलमारी से 40 हजार रूपये व सोने चांदी के जेवर निकाल लिये और भाग गए। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
बदमाशों ने भवन सवामी को उतारा मौत के घाट
News Publisher