झांसी, यूपी/नगर संवाददाताः झांसी जिले में बबीना के ग्राम खजराहा बुजुर्ग निवासी शैलेंद्र राजपूत शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव में गया था। बिजौली से खजराहा स्थित रेलवे के समीप जंगल में लोगों ने चिरौली के पेड़ पर युवक का शव लटकते हुए देखा सूचना पर पुत्र की तलाश कर रहे परिजन व पुलिस मौक पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक का शव पेड़ पर मिला लटका
News Publisher