चंदौली, यूपी/नगर संवाददाताः उत्तर बिहार सीमा क्षेत्र के नौबतपुर के नजदीक कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित गुरूद्वारा चरण कमल पातशाही नौंवी के प्रांगण के शब्द कीर्तन और गुरू के अटूट लंगर द्वारा संत शिरोमणी रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने रविदास जी की मधुर वाणी को सुनाते हुए कहा कि जिस शक्ति का आदि अंत नहीं है। वह सर्व शक्तियों में प्रधान है।