चंदौली, यूपी/नगर संवाददाताः चंदौली में नगर पंचायत सैयदराजा के जमानिया मोड़ स्थित कविंदर सिंह की दुकान के शटर को फाड़कर दुकान में रखा टायर, इंवर्टर, बैटरी, स्पेयर पाटर््स सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर उसे किसी वाहन पर ले भागे। चोरों क ेचले जाने के बाद पास में सोए दुकानदार ने पास से गुजर रहे होमर्गाउ को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया।
अपोलो टायर एजेंसी की दुकान पर हुई लाखों की चोरी
News Publisher