चंदौली, यूपी/नगर संवाददाताः चंदौली जिले के भवतपुरा गांव मे तेज आंधी के कारण टीन शेड के गिर जाने से उसकी चपेट में आई शैल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन फानन में उसे बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।
आंधी में टीन शैड गिरने से महिला की मौत
News Publisher