बस्ती, यूपी/नगर संवाददाताः पैकोलिया थाना क्षेत्र के बभनान हरैया मार्ग पर सलहदीपुर गांव के रमेश यादव का बेटा अक्षय कुमार गांव के ही एक निजी स्कूल में यूकेजी का छात्र था। वह गांव के पस बेलेरो की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। लखनऊ में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।
सड़क हादसे में बालक मरा
News Publisher