बस्ती, यूपी/नगर संवाददाताः बस्ती में कलवारी थाना क्षेत्र के बहडिला गांव की संगीता के बैंक खाते से किसी ने बैंक मैनेजर बनकर एटीएम का पासवर्ड पूछकर खाते में एक हजार व पांच-पांच हजार करके तीन बार में पैसे निकाल लिए। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब मोबाईल पर मैसेज आया।