महासमुंद, छत्तिसगढ़/नगर संवाददाताः महासमुंद जिले में बसना थाना क्षेत्रा के अंतर्गत पदमपुर मार्ग में छोटे डाभा के पास पुलिस ने मोटर साइकिल से 8 किलो गांजा ले जाते हुए ओडिशा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वे प्लास्टिक की बोरी में गांजा ले जा रहे थे। आरोपियों के नाम सालवेद और टीकू है।
दो युवकों से 8 किलो गांजा बरामद
News Publisher