महासमुंद, छत्तिसगढ़/नगर संवाददाताः महासमुंद जिले में अलग अलग स्ािानों पर दंबिश देकर 107 देसी शराब के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए। निरीक्षक चंद्रहास यदु के नेतृत्व में आबकारी स्टाफ ग्राम सिनौधा में योगेश के जनरल स्टोर की तलाशी में 12 पाव देसी शराब बरामद की गई वहीं पिथौरा क्षेत्र के ही पिपथौरा में अरोपी कौशल चैाहान 18 पाव देसी शराब की बिक्री करते पकड़ा गया।
107 देसी शराब के साथ अरोपी गिरफ्तार
News Publisher