बनासकंठा, गुजरात/नगर संवाददाताः राजस्थान के जालोर जिले के सांचोर के एक युवक ने शर्त में चिमटा निगल लिया युवक की दिल धड़काने की करतूत से सब हैरान है। युवक ने पैसों के लिए अपने दोस्तों के साथ चिमटा निगलने की शर्त लगाई। नतीजा यह हुआ कि चिमटा युवक के पेट में चला गया। इससे उसका अंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
शर्त लगाने पर युवक ने निगला चिमटा
News Publisher