बांका, बिहार/नगर संवाददाताः बांका जिले में लखपुरा गांव में सड़क हादसे में मकरी हरिजन की उस समय मौत हो गई जब तेजी से आ रहे बाइक ने उसे दूर तक टक्कर मार कर पटका। इसमें बाइक चालक भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घायल को इलाज के लिए पंजवारा ले जाया गया। आक्रोषित ग्रामीणों ने पंजवारा-बाराहाट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।