बांका, बिहार/नगर संवाददाताः बांका के कटोरिया क्षेत्र के सुईया वन में तेजी से अवैध वनों की कटाई वन माफियाओं द्वारा की जा रही है इससे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है। एक किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले इस वन में एक तिहाई वृक्षों की अवैध कटाई हो चुकी है। अवैध पेड़ काटे जाने की शिकायत वनपाल को करने के बाद भी माफिया पर कोई असर नहीं हो रहा।