सोनितपुर, असम/नगर संवाददाताः असम के सोनितपुर मे चाय के बागान मे एक तांत्रिक जिसका नाम नानू मिर्धा था उसने पांच साल के बच्चे को अपने घर ले जाकर देवी को खुश करने के लिए उस बच्चे को बलि के रूप में कुल्हाड़ी से मार डाला। पुलिस ने तांत्रिक के घर से बालक का शव बरामद किया। पुलिस द्वारा इस हत्या के संबंध में और आरोपियों की तलाश कर रही है।
तांत्रिक ने पांच साल के बच्चे को मार डाला
News Publisher