नल्बाड़ी, असम/नगर संवाददाताः नल्बाड़ी जिले के सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने अफसर को अपनी बंदूक से मार गिराया तथा अपने चार साथियों को अपनी बंदूक की गोली से घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल मे भर्ती किया गया है। सीआरपीएफ जवान ने अपने ऊपर भी गोली दागी तथा आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन वह जवान आत्महत्या के प्रयास में विफल रहा। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई।
सी आर पी एफ जवान की गोली से अधिकारी मरा तथा 4 घायल
News Publisher