s
सिबसागर, असम/नगर संवाददाताः एक दुर्दांत आतंकवादी उल्फा ग्रुप का सेना की मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना असम के सिबसागर जिले में हुई। सूचना के आधार पर पुलिस की एक संयक्त टीम तथा ब्लैक कोबरा ने एक आॅपरेशन के तहत नमसाई क्षेत्र में आतंकवादी को मार गिराया। मृतक आतंकवादी का नाम राबिन मोरन था जो कि घटनास्थल पर ही मारा गया।