बिजय कनोई, नौगांव/असमः दिपावली की रात करीब 1 बजे गुवाहाटी फैंसी बाजार के न्यु मार्केट में अचानक भयंकर आग लगी जिसमें करीब सैकड़ों दुकानें जल चुकी है। दमकल की करीब 30-32 गाडि़यां सारी रात से आग बुझाने में लगी है। लेकिन दूसरे दिन करीब दोपहर 2 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। जिसमें करीब 100 करोड़ की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।
दिपावली की रात फैंसी बाजार, असम में लगी भयंकर आग
News Publisher