नगांव में हजारों लोगों ने किया थाने का घेराव

News Publisher  

 

नगांव/असम, दिनेश पटोदियाः नगांव में मोरिकलंग थाने का हजारों लोगों ने घेराब किया और जमकर पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाने में उस समय परिस्थिति भयानक हो गई। जब थाने के एक पुलिस अधिकारी ने अब्दुल सत्तार और मोहम्मद हनीफ के ईद के पहले जमीन विवाद पर हुई मामले को लेकर मामले की सुलह करने आए कचलुखुवा ईदगाह कमेटी ने आमेद अली और काइनुल हक से रिश्वत की मांग की और रिश्वत नहीं देने पर मामला बिगड़ गया और पुलिस अधिकारी ने इन्हें भी हवालत में डालने की धमकी दे दी। इस खबर के फैलने के बाद मामला बिगड़ गया और हजारों लोग थाने के खिलाफ सड़कों पर उत्तर आये और नगांव पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों को उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा कई बार समझाने के बाद भी घंटों तक मामला शांत नहीं हुआ और लोग राजमार्ग पर बैठ गये, जिसके करीब दो घंटे नगांव-लंका राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा। लोगों की मांग थी कि इस मामले पर आरोपी पुलिस अधिकारी ने हजारों लोगों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी। इसके बाद कई उच्च पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह से शांत हुआ। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *