धुब्री, असम/नगर संवाददाताः असम क धुब्री जिले मे चराइखोला गांव के हिरेन और उसके परिवार के दो सदस्यों को तेंदुए ने मार डाला। हालांकि हिरेन के परिवार वालों ने तेंदुए के आने पर शोर भी मचाया लेकिन उससे पहले तेंदुआ हिरेन और उसके परिवार के दो सदस्यों को मार चुका था। उग्र ग्रामीण ने तेंदुए का पीछा किया और उसे मार डाला।
तेंदुए के हमले से 3 मरे
News Publisher