धुब्री, असम/नगर संवाददाताः धुब्री जिले में सड़क बनाने में काम कर रहे मजदूरों ने विषाक्त जंगली फल खा लिए जिससे उनकी मौत हो गई। वे उमंपुग गांव में सड़क के निर्माण में कार्यरत थे। पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर पता चला कि वे सब नजदीक के जंगल में गए थे। और विषाक्त जंगली फल इकट्ठे करके खा लिए थे। पुलिस का कहना है कि शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही कारण का पता चल पाएगा।
विषाक्त जंगली फल खाने से 14 मरे
News Publisher