कचहर, असम/नगर संवाददाताः असम के कचहर जिले में उस समय तनाव व्याप्त हो गया जब एक मजदूर की उसके साथियों द्वारा चाय के बागानों में हत्या कर दी गई उसकी हत्या का मकसद मानव बलिदान था। मृतक का नाम जवाहर लाल मोरा था जो कि जादू टोने को लेकर मारा गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया की भगवान को खुश करने के लिए धार्मिक अनुष्ठान में मनुष्य की बलि दी जाती है। दस व्यक्ति जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल है पुलिस ने इस हत्या को लेकर गिरफ्तार किया है।
मानव बलिदान के रूप में एक व्यक्ति की हत्या
News Publisher