कचहर, असम/नगर संवाददाताः बोंगईगांव जिले के सलबगन क्षेत्र में परिवार के तीन सदस्यों ने गरीबी से तंग आकर खुदखुशी की परिवार के मुखिया ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर खुद फांसी से लटक गया। पुलिस ने तीनों शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। पुलिस ने बताया कि पत्नी रूंपा के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गरीबी से तंग आकर की हत्या
News Publisher