विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश/गोपाल सोलंकीः विशाखापट्नम के पास तुनी शहर मे आरक्षण की माँग को लेकर कापी जाति के लोगो ने विशाखापत्तनम से चलकर विजयवाड़ा तक जाने वाली रत्नाचल एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया, विशेष जानकारी के अनुसार कापी जाति के लोगो का तीन दिनों से आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, और मुख्यमंत्री नारा चन्द्रबाबू नायडू को यह आवाज केन्द्र तक पहुँचाने की मांग कर रहे थे, तभी आज अचानक वाईएस काँग्रेस के अध्यक्ष जगमोहन रेड्डी तुनी मे प्रदर्शनकारियों से मिलने गये और विशेष नतीजा नहीं मिलने पर जन सैलाब आक्रोश मे आकर तुनी रेल्वे स्टेशन पर विशाखापट्नम -विजयवाड़ा रत्नाचल एक्सप्रेस को रूकवा कर, यात्रियों से ट्रेन से नीचे उतार कर ट्रेन को आग लगा दी ट्रेन की संपर्क बोगियां जलकर खाक हो गई इससे चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और राष्ट्रीय संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचा इसके उपरांत राज्य के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने लोगो को धैर्य एवं शान्ति बनाए रखने की अपिल कि है
रत्नाचल एक्सप्रेस को कर दिया आग के हवाले
News Publisher