विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश/नगर संवाददाताः बंदरगाह से 15 किलोमीटर की दूरी पर अस्त्रवाहिनी ए-72 है तथा यह पोत टाॅरपीडो रिकवरी वेसल कहलाता है। इस पोत की विशेषता है कि यह पोत बड़े पोतों द्वारा प्रेक्टिस के लिए दागी जाने वाली छोटी डमी मिसाइलों की रिकवरी के काम आता है। इस पोत पर 28 सैनिक सवार थे उसके एक कंपार्टमेंट में पानी भरने से पूरा पोत डूब गया।
नौसेना का पोत डूबा 1 मरा 4 घायल
News Publisher