धर्मपुरी, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः करीम गंज जिले में पुलिस द्वारा 1,300 विस्फोट छड़े तथा हजारों डेटोनेटर दो व्यक्तियों से पकड़े गए इन दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धर्मपुरी पुलिस स्टेशन में कमलापुर रोड गांव में अभियुक्त कुंचे माईसाईयां नामक व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है।
तेलंगाना में विस्फोट बरामद दो गिरफ्तार
News Publisher