कुड्डालोर, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः कुड्डालोर जिले में एक आठ वर्षीय बच्ची को मौत सोफ्ट ड्रिंक पीने से हो गई तथा तीन बीमार हो गए सोफ्ट ड्रिंक पीने से उल्टी दस्त तथा पेट में दर्द होने लगा। बचे हुए सोफ्ट ड्रिंक को टेस्ट करने के लिए भेज दिया गया है।
सोफ्ट ड्रिंक पीने से एक बच्चा मरा तीन बीमार
News Publisher