कोरापुट, उड़ीसा/नगर संवाददाताः कोरापुट जिले के हातीगाडा गांव में चार वर्षों स ेचल रहा पीने के पानी की सप्लाई का प्रोजेक्ट पूरा हो गया। पानी की सप्लाई के लिए बोरवेल खोदे गए हैं। पंप हाउस का निर्माण तथा ट्रांसफाॅर्मर इनस्टाल कर लिए गए हैं।
पिछड़े क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई का काम हुआ पूरा
News Publisher