मलकानगिरी, उड़ीसा/नगर संवाददाताः मलकानगिरी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति ने 700 रूपये की खातिर अपने दो माह के बच्चे को बेच दिया क्योंकि उसके पास पत्नी की दवाईयां लाने के लिए पैसे नहीं थे। कोरकुडा मुदुली और उसकी पत्नी धुमुसी मुदुली ने अपने पड़ोसी चित्तापल्ली-3 गांव की आशा कार्यकर्ता को सौंप दिया। जांच के दौरान पता चला कि इस गरीब दंपत्ति का न तो बीपीएल कार्ड ही बना हुआ था और न ही इंदिरा आवास योजना के तहत कोई लाभ मिल रहा था।
पैसे की खातिर दो महीने के बेटे को बेचा
News Publisher